दोस्ती में धौंखा : LIFT के बहाने दोस्त की बहन का अपहरण कर जंगल में ले जाकर RAPE

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा कस्बे से आ रही है। जहां एक 22 साल की युवती ने अपने ही भाई के दोस्तों पर अपहरण और रेप का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां करैरा पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ रेप सहित अपहरण की धाराओं में मामला जर्द कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवती निवासी श्योपुरा ने पुलिस थाना करैरा में शिकायत करते हुए बताया है कि उसके पति से उसका तलाक हो गया है। जिसके चलते वह अपने मायके में ही रह रही थी। मायके में उसके भाई के दोस्त भरत तिवारी​ निवासी बमरौली और बरूण परिहार निवासी उटवाया का उसके भाई के साथ घर पर आना जाना था। जिसके चलते वह दोनों को पहचानती थी।

पीडिता ने बताया है कि बीते दिसम्बर में वह अपने घर से बाजार में सामान लेने गई थी। तभी दोनों आरोपी बाजार में उसे मिल गए। जहां आरोपीयों ने उसे लिफ्ट देकर घर छोडने की कहा। जिसपर किशोरी ने अपने भाई के दोस्त होने के चलते लिफ्ट ले ​ली और उसके बाद आरोपी उसे कार में डालकर अमोला ले गए। जहां जंगल में ले जाकर आरोपी भरत तिवारी ने उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। इसके साथ ही बरूण परिहार ने अपरहण में उसका साथ दिया। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में दोनोें आरोपीयों के खिलाफ अपहरण सहित रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *