इंडक्टेस एजुकेयर ने फिर फहराया अपना परचम,शिवपुरी से 10 प्रति​भागी छात्रों ने निकाला JEE का एक्जाम

शिवपुरी। शहर में संचालित इंडक्टेस एजुकेयर ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। शिवपुरी में लगातार सफलता का आयाम छू रहे इंडक्टेंस एजुकेयर के 10 प्रतिभागी छात्रों ने जेईई का एक्जाम पास किया है। इस दौरान खास बात यह रही कि 99.63 फीसदी परसेंटाइल तक प्रतिभाओं ने हासिल किए हैं और अब भविष्य के बेहतर इंजीनियर प्रोफेसर और वैज्ञानिक बनने का सपना देखते हैं। इंडक्टेंस शिवपुरी के विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि घोषित हुए जेईईई के परीक्षा परिणाम में पहली बार कक्षा 12 की पढ़ाई के साथ एक साथ 10 प्रतिभा जेईईई के लिए चुनी गई।

इनमें सर्वाधिक अंक लाने वाले राज महाधुले ने 99.63 परसेंटाइल अंक हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि 12वीं की पढ़ाई करने के साथ इसलिए लक्ष्य हासिल किया क्योंकि कक्षा 11 की पढ़ाई के साथ इसकी तैयारी आरंभ कर दी। कक्षा 11-12 की पढ़ाई पर फोकस किया और नतीजा यह रहा कि उन्हें गणित में 99.2 परसेंटाइल अंक हासिल हुए और उन्होंने कुल 99.63 परसेंटाइल हासिल किया जो सतत अभ्यास के चलते उन्होंने बताया।

इसके साथ ही वेदांत मंगल ने 99.34, हेमंत शर्मा ने 96.71, शिवांगी धाकड़ ने 96.31 परसेंटाइल हासिल किए। देवांश बंसल ने 95.80,यशस्वी त्रिपाठी ने 95.34, नैश दुबे ने 99.03, त्रिलोक में 95.02, पराग धाकड़ ने 95, सचिन त्रिवेदी ने 93.91 परसेंटाइल अंक हासिल किए। अब यह प्रतिभाएं अगली तैयारी में जुट गई है। जिसके बाद राज महादुले जहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं। वही शिवानी प्रोफेसर और त्रिलोक वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। इंडक्टेंस एजुकेयर के शिक्षाविद विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि यह पहली बार है जब शिवपुरी के छात्रों ने आसमान छुआ और 99.63 परसेंटाइनल को छुआ है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *