शहर के व्यापारी की बेटी की कल होना है शादी, भाभी की मौत हो गई, लाश को रखने को लेकर हंगामा

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के तारकेश्वरी कॉलोनी से आ रही है। जहां बीते रोज एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने महिला की मौत के बाद इस मामले की सूचना किसी को नहीं दी। उसके बाद देर शाम इस मामले की सूचना महिला के परिजनों को दी। परिजन शिवपुरी पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। उसके बाद महिला के शव का पीएम कराया है।
नरेंद्र बंसल ने बताया कि बड़े भाई की मौत 12 साल पहले हो चुकी है। कुछ वर्षों से भाभी की तबियत खराब चल रही थी। उनका दिमागी संतुलन भी बिगड़ा हुआ था। इसका इलाज बाकायदा ग्वालियर में चल रहा था। बीते दोपहर उनका निधन हो गया था। भाभी के मायके वालों के आरोप निराधार हैं। बताया गया है बंसल किराना स्टोर के संचालक नरेन्द्र बंसल की बेटी की शादी कल ग्वालियर से होना है। इस मामले में महिला के मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है।
सूत्रों की माने तो बुजुर्ग महिला की मौत मंगलवार की दोपहर हो गई थी इसके बावजूद परिजन घर मे ही शव को रखे रहे। बताया गया है कि महिला के घर में कल देवर की बेटी की शादी होनी है। जिसके चलते परिजन शादी में व्यवधान न हो इसलिए लाश को घर में फ्रिजर में रखकर शादी करना चाहते थे। लेकिन रात तक महिला के परिजनों को इस बात की भनक लग गई। इसके बाद दो परिवारों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस ने पहुचकर मामला शांत करा दिया। इस मामले में महिला के मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि आखिर क्या बजह रही कि दोपहर में उनकी बहन की मौत हो गई और उन्हें सूचना रात्रि में 11 बजे दी गई है।