मां ने अपने बेटे की शिकायत SSP से की,बोली अपनी ही सगी बहन को बेचना चाहता है शराबी भाई, शादी नहीं होने दे रहा

शिवपुरी। बीते रोज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने अपने ही बेटे पर अपनी ही बेटी को जबरन बेचने का आरोप लगाया है। पीडित महिला का कहना है कि उसका बेटा नशे का आदि है और वह उसकी बेटी के साथ मारपीट करते हुए उसे बेचना चाहता है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।

पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए महिला जियाजी जाटव ने बताया है कि वह धौलागढ गांव की निवासी है। पीडिता ने बताया है कि उसका बेटा शराब का आदि है और हमेशा शराब के नशे में धुत्त होकर घर के लागों के साथ मारपीट करता है। महिला ने बताया है कि उसने उसकी बेटी बंदना की सगाई 6 माह पहले कर दी है। अब बेटा उसकी बेटी की शादी नहीं होने दे रहा है।

पीडिता ने बताया है कि उसका बेटा सूरज जाटव उसपर दवाब बना रहा है कि वह उसकी बेटी को किसी को पैसों में बेचेगा जिससे उसके पास पैसे आ जाएगे। इस मामले की शिकायत पीडिता सुभाषुपरा थाने में भी कर चुकी है। परंतु पुलिस ने भी इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। जिसके चलते महिला ने पुलिस अधीक्षक से मामले में न्याय की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *