प्रोपटी हडपने महिला शिक्षक और उसकी नाबालिग बेटी का पीछा करते है आरोपी,बना रहे है मानसिक प्रेशर,कलेक्टर से शिकायत

शिवपुरी। खबर कलेक्टर कार्यालय की है। जहां एक महिला शिक्षक ने अपने ही पडौस में रहने बाले लोगों पर अपनी प्रोपटी हडपने के लिए उसे और उसकी बेटी को पडौसियों द्धारा परेशान करने की शिकायत कलेक्टर से की है। इस मामले में कलेक्टर ने महिला शिक्षिका के आवेदन को पुलिस अधीक्षक के पास फॉरवर्ड कर दिया है।

कलेक्टर को शिकायत करते हुए महिला शिक्षका ने बताया है वह पिछोर के बाचरौन तिराहे की निवासी है और वह शासकीय शिक्षक है। अब उसके पड़ोसी उसकी प्रॉपर्टी को हडपना चाहते है। जिसके चलते वह उसे और उसकी नाबालिग बच्ची का पीछा करते है। आरोपी आए दिन उसे और उसकी बेटी को परेशान करते है। पीडिता ने बताया है कि वह इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से भी कर चुकी है। अब वह बीएड के प्रशिक्षण के लिए ग्वालियर चली गई है। जिसके चलते आरोपीयों ने उसे ग्वालियर तक नहीं छोडा और वहां भी उसकी बेटी और उसका पीछा कर उसे प्रताणित कर रहे है। ​कलेक्टर ने इस आवेदन को पुलिस अधीक्षक को फोरवर्ड करते हुए आरोपीयों पर कार्यवाही कराने की बात कही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *