नशे के खिलाफ बैराड पुलिस का मार्च: नशेडियों के घर घर जाकर दी दबिश, स्वतंत्र शिवपुरी ने उठाया था मुद्दा

प्रिन्स प्रजापति@ बैराड़ । नशे के खिलाफ बैराड़ पुलिस द्वारा सक्रियता के साथ कार्यवाही की जा रही है बैराड़ पुलिस लगातार नगर में स्मैकचियों और स्मैक कारोबारियों पर लगाम लगाने में लगी हुई है। इसी के चलते शुक्रवार की शाम बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव ने पुलिस टीम के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पैदल मार्च निकाला जिससे कि नगर में शांति सौहार्द बना रहे और नशा करने बालों व नशे के पदार्थों को विक्रय करने बालों में भय व्याप्त हो इससे पूर्व भी बैराड़ पुलिस ने नगर में पैदाल मार्च निकालकर नशेड़ियों पर कार्यवाही की थी।

पैदाल मार्च के साथ पुलिस टीम स्मैकचियों और नशे के कारोबार को फैलाने बाले लोगों के घर पहुंची और जानकारी हासिल की। जहां कई आरोपी मौके पर नहीं पाए गाए उनके घर परिवार के सदस्यों को समझाइश भी दी गई। विदित हो कि स्वतंत्र शिवपुरी ने नशे के खिलाफ़ मुहिम को उठाया था तब से बैराड़ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है । इस दौरान थाना प्रभारी नवीन यादव,ए एस आई हरिओम पांडे,शिरोमणि दुबे, जागेश सिकरवार, रामअवतार रावत,रंजीत रावत, राजेद्र खरे, ब्रजमोहन रावत,सुरेंद्र भगत, सुमित सेंगर आदि स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *