जब अचानक जिला चिकित्सालय में जा पहुंचे DM, CS को सूचना मिलने पर फूले हाथ पैर ,आधे घंटे बाद पहुंचे CS

शिवपुरी। आज शिवपुरी कलेक्टर ने अपना प्रभार संभालते ही एक के बाद एक औचक निरीक्षण शुरू कर दी है बीते रोज कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने नगरपालिका के ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचे थे जहां उन्हें कई खामियां देखने को मिली थी उन खामियों को जल्द जल्द दूर करने के निर्देश दिए थे और आज कलेक्टर ने शिवपुरी के जिला अस्पताल रविंद्र कुमार चौधरी का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को जाना और मरीजों से भी चर्चा की। कलेक्टर द्वारा किए गए अस्पताल के निरीक्षण में उन्हें कई खामियां देखने को मिली तो वही आईसीयू और पीएसयू की व्यवस्थाओं की कलेक्टर ने सराहना भी की है।

साहब डॉक्टर सिटी स्कैन प्राइवेट कराने का बना रहे है दबाव
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी अस्पताल में भर्ती कई मरीजों और अटेंडरों से भी मिले इस दौरान मरीज और उनके अटेंडरों ने कई शिकायतें भी दर्ज कराई। शिवपुरी शहर के रहने वाले मोहसिन खान ने डॉक्टर पिप्पल की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि डॉ पिप्पल ने उन्हें बाहर से सिटी स्कैन कराने को कहां है।

जबकि जिला अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है और वह आयुष्मान कार्ड कार्ड धारक भी है इसके बावजूद डॉक्टर द्वारा उसे बाहर सिटी स्कैन कराने की बात कही जा रही है। अस्पताल में भर्ती नेहा राजपूत ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें कल सुबह से डॉक्टर ही देखने को नहीं आए हैं। राजश्री गांव के रहने वाले रमेश राठौर ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि भले ही वह सरकारी अस्पताल में अपना उपचार करा रहे हैं इसके बावजूद उन्हें बाजार से दवा और इंजेक्शन खरीद कर लाने पड़ रहे हैं।

आधा घंटे बाद पहुंचे सीएस
कलेक्टर के औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन के हाथ पैर फूल गए थे। इस बीच कलेक्टर के अस्पताल पहुंचने की सूचना तत्काल प्रबंधन द्वारा सीएस डॉ आरके चौधरी को दी गई थी परंतु सीएस डॉ आरके चौधरी कलेक्टर के अस्पताल पहुंचने के लगभग आधा घंटे बाद पहुंचे इस दौरान कलेक्टर ने सीएस से अकेले में अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा भी की।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *