पटेल पार्क देख बोले कलेक्टर: शहर में एकमात्र सुंदर पार्क, क्या अन्य पार्क ऐसे नहीं बन सकते

शिवपुरी। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने पटेल पार्क का निरीक्षण किया तो यहां उन्हें न केवल स्वच्छता व्यवस्था में पटेल पार्क इतना सुंदर मिला की सीएमओ से उन्होंने कहा, क्या शहर के अन्य पार्कों को हम पटेल पार्क जैसा नहीं बना सकते। उन्होंने यहां के व्यवस्थापक अशोक अग्रवाल एवम पार्षद मीना पंकज शर्मा की सराहना भी की।

अशोक अग्रवाल ने कलेक्टर श्री चौधरी को पार्क से जुड़े संस्मरण सुनाए,उन्होंने बताया कि यह पार्क किस तरह संघर्ष कर बनाया गया हे। यन्हा की साफ सफाई से कलेक्टर मंत्र मुग्ध दिखे। इसके साथ ही पटेल पार्क की तरह तात्या टोपे पार्क को भी विकसित करने निर्देश दिए। इसके साथ ही अब वार्डवार जिलाधिकारियों की भी ड्यूटी लगाने की बात कही। जिससे अधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर शहर की समस्याओं को जानेंगे और फिर उसके हल करने के लिए रूपरेखा भी तय करेंगे।

तात्या टोपे पार्क को विकसित करने एनजीओ और सामाजिक संगठनों को जोड़ने की बात कही
शहर के राजेश्वरी रोड स्थित तात्या टोपे पार्क के पास कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने रुककर पहले उन्हें नमन किया और फिर पार्क निरीक्षण कर कहा विभिन्न व्यापारिक संगठन, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि के साथ बैठकर चर्चा करे कि किस प्रकार शहर की व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जा सकता है। स्वच्छता अभियान में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। यदि शिवपुरी शहर स्वच्छ बनेगा तो यहां के नागरिकों के साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी एक पहचान बनेगा।

इनका कहना है
ट्रेंचिंग ग्राउंड पर अभी बहुत काम करने की आवश्यकता है। हमने सीएमओ को निर्देश दे दिए हैं। वहीं शहर के अन्य पार्क को पटेल पार्क की तरह विकसित करने का प्लान तैयार करने कहा है, ताकि शहर की सुंदरता बढ़े। इसके साथ ही अधिकारियों का एक मॉनिटरिंग दल हम तैयार करेंगे जो शहर की हर व्यवस्था पर फोकस करेगा।
रविंद्र कुमार चौधरी, कलेक्टर शिवपुरी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *