40 दिन से थाने में खडी है 108 एम्बुलेस, 150 गांव के लोग परेशान ,जिम्मेदार बोले जल्द आएगी नई

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड से आ रही है। जहां एक 108 एम्बुलेंस बीते 40 दिन से बैराड थाने में खडी है। ऐसा नहीं है कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ प्रायवेट कंपनीयां भी मनमानी कर रही है। यहां हालात यह है कि प्रायवेट कंपनी जो जिले में 108 की सेवाएं दे रही है उसकी हालात भी खराब है। हालात यह है कि जिले के बैराड में बीते 40 दिन से 108 एम्बुलेंस थाने में खडी है। बताया गया है कि यह एम्बुलेंस पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है।
यह 108 अभी तक 4 लाख किमी चल गई है। जबकि विभाग की और से महज 3 लाख किमी पर कंपनी को इस एम्बुलेंस को हटाकर नई एम्बुलेस देना होती है। परंतु इस और किसी का ध्यान नहीं है। जिसके चलते लगभग 150 गांव के लोग एम्बुलेंस नहीं होने से परेशान हो रहे है। यहां बता दे कि अब मध्यप्रदेश में 108 एम्बुलेंस के संचालक का ठेका जिगित्सा कंपनी से बदलकर छत्तीसगढ की जय अम्बें इमरजेंसी सर्विस को मिला है।
इनका कहना है
जिले में 4 से 5 एम्बुलेंस खराब है। जिसे लेकर हमने कंपनी को पत्र लिखा है। जल्द से जल्द इन एम्बुलेसों को बदलकर नई एम्बुलेंस की व्यवस्था करेंगे।
डॉ पवन कुमार जैन,सीएमएचओ शिवपुरी।
मेंने अभी 5 दिन पहले ही ज्योइंन किया है। यह एम्बुलेंस स्क्रैप में चली गई है। जो पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। हमने इसके लिए भोपाल पत्र लिखा है। महज 3 से 4 दिन में यहां के लिए नई एम्बुलेंस आ जाएगी।
अक्षय कुमार,डीएम जय अम्बे इमरजेंसी सर्विस शिवपुरी।