बेटी की शादी के लिए पाई-पाई जोडी,एजेंट दो लाख लेकर फरार हो गया, अब बेटी की शादी कैसे करूं, सुनवाई नहीं हुई हो सुसाईड करूंगा

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के महाराणा प्रताप कॉलोनी मजिस्द के पास से आ रही है। जहां आज एक ठेला चलाने बाले मजदूर ने बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए एंजेट पर दो लाख रूपए लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडित मजदूर ने पूुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

जानकारी के अनुसार अमजद खांन पुत्र अजमेरी खान उम्र 40 साल निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी ने एसएसपी को दिया आवेदन बताया कि उसकी बेटी सानिया खान की शादी के लिए एजेंट नदीम खान के पास पैसे जोड़े थे। वह प्रतिदिन अपना पेट काटकर 50 रूपए रोज नदीम को देता था। नदीम के पास उसके एक लाख 20 हजार रूपए हो गए। उसके बाद जब नदीम से पैसे निकालने की कहा तो उसने कहा कि उसने उसके पैसे निकाल लिए है और अब वह बेटी के नाम एफडी करा रहा है।

जिसके चलते युवक ने कहा कि वह बेटी की शादी के समय यह पैसे निकाल लेगा। परंतु अब जब पीडित ने उससे बेटी की शादी के लिए पैसे की मांग की तो युवक ने पैसे देने से इंकार करते हुए उसके धमकी दे डाली। पीडित ने बताया है कि आरोपी ने उन पैसों से पीएस होटल के पीछे मकान बना लिया है। अब जब पैसे मांगने जाता हूं तो वह मिलता नहीं है। उसके घर बाले उसे धमकी देकर भगा देते है। इस मामले में युवक ने न्याय नहीं मिलने पर एसपी आॅफिस के बाहर सुसाईड करने की धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *