रात में खाना खाकर सो गए जीजा और साले, सुबह सोकर नहीं उठा, संदिग्ध परिस्थति में मौत

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गूँगरपट्टी में रिश्तेदारी में आए एक 55 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम गोधरी के रहने वाले मथुरा प्रसाद पुरी उम्र 55 वर्ष निवासी गोधरी अपने साले मुन्ना गिरी के साथ गुरुवार को रिश्तेदारी में ग्राम गूँगरपट्टी में आए थे।

रात में दोनों जीजा साले खाना खाकर सो गए सुबह मथुरा प्रसाद संदिग्ध परिस्थितियों में बिस्तर पर बेहोशी की हालत में मिले परिजन उन्हें बैराड़ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने मथुरा प्रसाद पुरी को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मथुरा प्रसाद की हत्या किए जाने का संदेश जताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *