10 हजार का ईनामी BF अरमान खान को ग्वालियर से किया गिरफ्तार, किराए के कमरे में रखकर नाबालिग किशोरी से लगातार RAPE कर रहा था आरोपी

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते दिनों एक नाबालिग को लेकर भागे एक मुस्लिम युवक कें चंगुल से पुलिस ने मासूम बालिका को मुक्त कराते हुए आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है। उक्त आरोपी किशोरी को लेकर ग्वालियर में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मासूम के बयान दर्ज कराए है इस मामले में आरोपी को पकडने पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था।
विदित हो कि बीते 23 जनवरी को लुकवासा चौकी की सीमा ने आने वाले गांव विजयपुरा निवासी एक 15 साल की किशोरी बीते रोज अपने 10 साल के भाई के साथ अपने गांव से लुकवासा में इलाज कराने टैक्सी से आई थी। पिता पीछे से ट्रैक्टर से आ रहे थे। तभी किशोरी अपने भाई को लेकर डॉक्टर के यहां पहुुंची और भाई से बोली कि तू यहां बैठ पिताजी आ रहे है तब तक में 10 मिनट में आ रही हूं। उसके बाद किशोरी वहां से चली गई परंतु लौटकर नहीं आई।
उसके बाद किशोरी के पिता डॉक्टर के यहां पहुंचे और छोटे भाई से पूछा तो उसने बताया कि दीदी उसे यहां बिठाकर 10 मिनट में लौटने की बोलकर गई है। परंतु वह वापस नहीं लौटी। जिसके चलते परिजनों ने हर संभव जगह किशोरी की तलाश की। परंतु किशोरी का कही कुछ पता नहीं चला।
उसके बाद परिजनों ने जब पता किया तो सामने आया कि किशोरी का शिवपुरी के लालमाटी पर निवासरत अरमान खान के साथ अफेयर चल रहा था। उक्त आरोपी भी उसी समय से घर से गायब है। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में आरोपी के पता बताने पर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। जिसके चलते पुलिस को सूचना मिली कि इस युवक का एक दोस्त इनकी लगातार मदद कर रहा है। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक ने बताया कि पहले वह ग्वालियर में किसी दूसरे मकान में किराए से रह रहा था।
उसके बाद उसने पुलिस की सक्रियता देखते हुए मकान बदलकर गुडा नाके पर एक कमरा किराए पर लिया। जहां दोनों इस कमरें में रह रहे थे। तभी पुलिस को युवक के बताए गए स्थान पर पहुंचे और युवती को आरोपी के चंगुल से छुडाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।
इस मामले में युवती ने बताया है कि आरोपी युवती को अपने साथ वहलाफुसलाकर ले गया था और उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। जिसके चलते अब पुलिस युवती के बयानों के आधार पर अपहरण के मामले में धारा 376 और पोक्सों एक्ट बढा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट हुई है।