पति की करंट से मौत, मकान मालिक शिक्षक 3 लाख ले लिए ,मुझे घर से भगा दिया

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के गुप्तेश्वर मौहल्ला करैरा से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने पति की मौत के बाद ससुरालजनों पर पैसे हडपने और घर से निकालने का आरेाप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
जानकारी के अनुसार रानी रजक पत्नि राजेश रजक निवासी करैरा ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए बताया है कि उसकी शादी चार साल पहले राजेश के साथ हुई थी। राजेश मकान पर मजदूरी करता था। पीडिता ने बताया है कि 6 दिसम्बर को मेरे पति किसी जाटव शिक्षक के मकान पर काम करने गए थे। जहां उन्हें करंट लग गया और उसके पति की मौत हो गई।
पीडित महिला ने बताया है कि उसे बताया गया था कि उसके पति की मौत करंट लगने से हो गई है और उसके पति का अंतिम संस्कार कर दिया। पीडिता ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उनकी मौत के बाद उसके जेठ मनोज रजक ने जिस मकान में उसके पति को करंट लगा था उस शिक्षक से 3 लाख रूपए ले लिए। परंतु उसे नहीं बताए। उसके बाद सभी ससुराल बाले उसे उसके मायके में छोड आए।
महिला ने बताया है कि उसके बाद उसके ससुरालजन आए और पीडिता को 1 लाख 15 हजार रूपए देकर बोले कि यह तेरा दहेज और आज तक का पूरा हिसाब किताब है आज से तेरा हमारे परिवार से कोई बास्ता नहीं है। और युवती को बहला फुसलाकर उससे एक कागज पर साईन करा लिए। पीडिता ने बताया है कि उसके बाद उसे पता चला कि उसके ससुराल बालों ने उसके पति की मौत के एवज में 3 लाख रूपए लिए है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।