पनिहारी RO वाटर सप्लायर को गाडी किराए पर दी,मालिक की मौत के बाद गाडी का पता नहीं,शिकायत

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के नौहरी से आ रही है। जहां एक युवक ने सिटी कोतवाली में अपनी गाडी की शिकायत दर्ज कराई है। पीडित युवक का कहना है कि उसने अपनी गाडी को पनिहारी आरओ वाटर सप्लायर के मालिक को गाडी किराए पर दी थी। परंतु मालिक की मौत के बाद इस गाडी को इनके परिजनों ने कही खुर्द बुर्द कर दिया है।

सिटी कोतवाली में आवेदन देते हुए ​पीडित त्रिलोक सिंह पटेल पुत्र लालसिंह पटेल निवासी वार्ड नंबर 1 बछौरा ने सिटी कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है कि उसने अपनी लोडिंग अल्फा गाडी क्रमांक एमपी 33 एल 1640 को पनिहारी वाटर सप्लायर एस एस इंडस्ट्रीज श्रीराम स्टील के पीछे को 6 हजार रूपए प्रतिमाह के हिसाब से किराए पर दिया था। इस फर्म का मालिक शौंभित सांखला हर माह उसे पैसे देता था। यह कि कुछ माह पूर्व शोभित सांखला की मौत हो गई। जिसके चलते पीडित ने उसके परिजनों ने अपनी गाडी मांगी तो उन्होंने यह कहकर चलता कर दिया कि उसका अभी हाल ही में देहात हुआ है। उसके कार्यक्रमों के बाद वह गाडी बापस दे देगे।

उसके बाद पीडित मृतक के बडे भाई सौरभ सांखला से संपर्क किया तो उसने का कि हम आपकी गाडी का जो भी किराया होगा उसका भुगतान करा देगें। उसके बाद वह किराया लेने उसकी फैक्ट्री पर पहुंचा तो वहां जाकर देखा तो वहां गाडी नहीं मिली। पीडित ने जब चौकीदार से पूछा तो उसने भी उक्त गाडी वहां नहीं होने की बात कही। जिसके चलते पीडित ने फिर उसके भाई को फोन किया तो सौरभ ने गाडी का कोई अता पता नहीं होने की कहर पीडित को भगा दिया। अब पीडित अपनी गाडी के लिए परेशान है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *