महिला के नाम से फर्जी FACEBOOK ID बनाकर फोटो अपलोड करता था बैंक मैनेजर अभिलाष शर्मा, गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर से आ रही है। जहां एक दंपत्ति की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके फोटो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने कोटा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। उक्त युवक कोटा में ही बैंक का मैनेजर है। इस मामले में पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार मेवाराम शर्मा उर्फ डॉ संजय शर्मा पुत्र आशाराम शर्मा उम्र 35 साल निवासी गणेश कॉलोनी शिवपुरी ने बीते एक माह पहले पुलिस को आवेदन देते हुए बताया था कि उसकी पत्नि के नाम से किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है। उक्त युवक ने इस आईडी पर उसके और उसकी पत्नि के फोटो भी अपलोड किए है। अब यह रिश्तेदारों को फ्रेड रिक्वेस्ट ​भेज रहा है। इस मामले की शिकायत पीडित ने कोतवाली सहित सायवर सेल को की।

जिसपर से पुलिस ने इस मामले की जांच की तो सामने आया कि उक्त आईडी कोटा से चल रही है। जिसपर से पुलिस कोटा के लिए रवाना हुई। जहां कोटा से पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि उक्त युवक का नाम अभिलाष शर्मा है जो कि कोटा में किसी बैंक में मैनेजर है।

बताया जा रहा है कि उक्त युवक ने महिला को परेशान करने के उद्देश्य से मजाक मजाक में यह आईडी बनाई है। इस मामले में युवक से और भी इस तरह की बारदातों को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। यहां बता दे कि संजय शर्मा के यहां बीते साल अज्ञात बदमाशों ने घर में डकैती भी डाली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों को तो गिरफ्तार कर लिया। परंतु इनसे लूट की रकम बरामद नहीं हो सकी।

बताया गया है कि आरोपी कोटा का रहने बाला है और शिवपुरी में उसका ननिहाल है। जिसके चलते उसका यहां आना जाना था। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का ​ननिहाल भी डॉक्टर दंपत्ति के घर के पास में ही है। जिसके चलते संभवत: वह डॉक्टर दंपत्ति को पहचानता होगा और उसने इस घटना को अंजाम दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *