जिले में शिक्षा का ऐसा हाल: शिक्षक ही खेल रहे है जुआ, बच्चों पर क्या पडेगा प्रभाव,VIDEO वायरल

शिवपुरी। जिले में शिक्षा के स्तर को लेकर भले ही जिम्मेदार तमाम प्रयास कर रहे है। परंतु शिक्षा विभाग में जितना प्रयास कर रहे है उतना ही भ्रष्टाचार जमकर बढता जा रहा है। अभी हाल ही में जिला शिक्षा अधिकारी का एक रंगीन मिजाज आॅडियो बायरल होने के बाद से पूरे मध्यप्रदेश में हंगामा मचा था अब एक शिक्षक का जुआ खेलते का वीडियों वायरल हो रहा है। इस वीडियों में स्कूल के प्रार्चाय महोदय गांव में हारजीत का दाब लगाते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे है। अब शिक्षक ही इस तरह का कृत्य करेंगे तो छात्रों पर इसका क्या असर पडेगा।

जानकारी के अनुसार बीते दिनों एक शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंची है। जिसमें शिकायतकर्ता बृजेन्द्र सिंह तोमर पूर्व महामंत्री ने ​यह वीडियों जिला शिक्षा अधिकारी को देते हुए बताया है शिक्षक द्धारा यह कृत्य किया जा रहा है। जिसमें उन्होंने डीईओ समर सिंह राठौर को इसका वीडियों भी उपलब्ध कराया है। इस वीडियों के जारी होने के बाद डीईओ ने इस मामले में ​बीईओं को जांच के लिए पत्र लिखा है। परंतु उसके बाबजूद भी आज दिनांक तक इस शिक्षक पर कार्यवाही नहीं हुई।

वीडियों खबर यहां देखें

​इस पत्र को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने फिर से पुन: रिमाईंडर पत्र 20 जनवरी को वीईओ को पत्र लिखते हुए कहा है कि ग्राम गोपालपुर में प्राचार्य शिक्षक दिनेश ओझा द्धारा ताश खेलते का वीडियों की जांच के संबंध में अभी तक कोई प्रतिवेदन नहीं भेजा गया है इसमें 7 दिन में जबाव मांगा गया था। परंतु 7 दिन में जवाब नहीं आने पर अब फिर से 3 दिन में जवाव मांगा गया है। परंतु उसके 3 दिन बीत जाने के बाद भी बीईओ द्धारा इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया गया है। अब यह समझ से परे है कि वीईओ इस मामले में आखिर पर्देदारी क्यों कर रहे है।

इनका कहना है
हमने इस मामले को लेकर जांच प्रतिवेदन बीईओ से मांगा है। अभी उनका जांच प्रतिवेदन नहीं आया है। उसकी और से जांच प्रतिवेदन आने के बाद इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।
समर सिंह राठौड,जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी।

इस मामले में आज हमने जांच प्रतिवेदन बनाकर भेज दिया है,अब आज शाम तक माननीय जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंच जाएगा। उसके बाद वह ही इस मामले में कोई कार्यवाही करेंगे।
राकेश कम्ठान,बीईओ शिवपुरी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *