प्राचार्य अवधेश सिंह तोमर का अटैचमेंट चर्चा में,​आखिर ऐसी क्या मजबूरी की दूसरे स्कूल के शिक्षक को अटैच करना पडा

बैराड। खबर जिले के बैराड क्षेत्र के गाजीगढ शासकीय स्कूल से आ रही है। जहां शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ प्राचार्य अवधेश सिंह तोमर को बीते रोज जिला शिक्षा अधिकारी ने बैराड हायर सेकेन्ड्री स्कूल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। यह समझ से परे है कि बैराड हायर सैकेन्ड्री स्कूल में पहले से ही 8 प्राचार्य मौजूद है। जो प्राचार्य अभी तक पदस्थ रहे है वह भी अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है और एक साल से अपनी सेवाएं दे रहे है। अब ऐसी क्या मजबूरी रही है कि उसके स्थान पर 15 किसी दूर स्थिति स्कूल के प्राचार्य को हायर सेकेन्ड्री स्कूल का प्रार्चाय बनाया गया है।

दरअसल बीते दिनों जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड ने जब जिले की कमान संभाली तो सबसे पहले उन्होंने जिले में जितने भी शिक्षक अटैचमेंट पर थे उनका अटैचमेंट निरस्त करते हुए उन सभी को मूल स्थान पर भेजा था। परंतु उसके बाद बीते 31 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड द्धारा एक आदेश जारी किया गया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय के वर्तमान प्रभारी प्राचार्य द्धारा शासकीय योजनाओं का क्रियान्यन सुचारू रूप से नहीं किए जाने के कारण एवं संकुल केन्द्र की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने कार्य के साथ साथ शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय बैराड का भी प्रभार सौंपा जाता है।

इस आदेश के बाद से शिक्षा विभाग में यह बात सामने आई कि आखिर यह क्या बजह रही। इस मामले को लेकर कयास यह लगाए जा रहे है कि अभी हाल ही में अवधेश सिंह तोमर के स्कूल गाजीगढ में अभी हाल ही में एक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री राठखेडा मुख्यातिथि रहे। उसके बाद यह आदेश जारी होने को लेकर कयास लगाए जा रहे है कि यह आदेश राठखेडा के कहने पर हुआ है। दूसरी और इस आदेश को लेकर केन्द्रीय मंत्री के यहां से भी फोन आने की बात कही जा रही है।

इनका कहना है
हां हमने गाजीगढ के प्राचार्य को प्रभार दिया है। अब आप कह रहे है तो हम देख रहे है कि वहां लोकल में कौन है तो संकुल प्राचार्य का चार्ज अच्छे से संभाल सकता है। हम उसे देख रहे है। उसके बाद हम लोकल के किसी प्राचार्य को चार्ज दे रहे है।
समर सिंह राठौड,जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *