अनियंत्रित ट्रक ने दो बाईकर्स युवको को टक्कर मारी,उसके बाद 20 मीटर तक घसीटता ले गया, दोनों गंभीर

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के अशोक होटल के पास से आ रही है। जहां बीते रोज सडक किनारे खडे दो बाईर्कसो को एक अनियंत्रित ट्रक ने पहले तो टक्कर मारी है। उसके बाद दोनों को ट्रक घसीटते हुए लगभग 20 मीटर दूर तक ले गया है। इस हादसे में दोनों बाईकर्स गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसाल कल्लू खान निवासी सहरया अपने दोस्त के साथ दिनारा के आशेक होटल के पास रोड क्रॉस करने के लिए खडे थे। तभी करैरा की अबौर से आ रहे ट्रक के चालाक ने तेजी और लापरवाही से ट्रक चलाते हुए बाईकर्स युवकों को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया है कि ट्रक चालक इतना अनियंत्रित हालात में था कि एक्सीडेट के बाद वह बाईकर्सो को लगभग 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस मामले की सूचना पर डायल 108 मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए करैरा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां दोनों की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।