पूर्व SI रामवीर दाउ की तलाश में शिवपुरी पहुंची दिल्ली की CID टीम ,घर के बाहर चस्पा किए नोटिस, मामला 4 करोड की डकैती का

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के रन्नौद के रन्नौद से आ रही है। जहां बीते रोज दिल्ली पुलिस ने एक पुराने मामले में पूर्व एसआई रामवीर कुशवाह उर्फ दाउ के पैत्रिक घर पर नोटिस चस्पा किया है। रामवीर दाउ पर दिल्ली में एक व्यापारी के यहां हुई 4 करोड की डकैती के मामले में एक आरोपी द्धारा गिरफ्तारी के बाद माल को रामवीर दाउ को देने का आरोप है। इस मामले को लेकर आज दिल्ली पुलिस शिवपुरी पहुंची और उनके पैत्रिक घर रन्नौद में घर की तलाशी ली। परंतु तलाशी में कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है।

बताया गया है कि दिल्ली से आई सीआईडी की टीम ने डीएसपी सतीश चतुर्वेदी के नेतृत्व में दिल्ली के आनंद लोक में हुई एक डकैती के मामले में दिल्ली पुलिस ने गुना के आरोपी राजा पारदी को गिरफ्तार किया था। जिसमें आरोपी राजा ने मेमोरेंडम में डकैती का माल जिन लोगों पर है उनके नामों का खुलासा हुआ। जिसमें एक नाम रामवीर सिंह कुशवाह उर्फ रामवीर दाउ पुत्र सुखबरी सिंह कुशवाह का सामने आया था। इस मामले में दिल्ली कोर्ट ने उन्हें ​नोटिस जारी किए। परंतु जब वह नहीं पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें आरोपी बनाते हुए गिरफ्तारी के प्रयास किए। जिसपर से रामवीर दाउ ने कोर्ट में अ​ग्रिम जमानत की याचिका भी लगाई। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। उसके बाद बीते रोज ​पुलिस उसके निवास पर पहुंची।

क्या था मामला
दरअसल बीते 30 अप्रैल को दक्षिण दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत स्थित आनंदलोक के एक बंगले में पारदी गैंग ने 4 करोड़ की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। विगत 30 अप्रैल, 2022 शनिवार, कृष्ण पक्ष की अमावस्या को यहां की कोठी नंबर 29 में बदमाश रात को 2 से 3 बजे के बीच दाखिल हुए। दो मंजिला इस कोठी के भूतल पर अपने कमरे में 6 वर्षीय पोती नायरा के साथ सो रहीं 68 वर्षीय रितिका शर्मा को पोती सहित बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर बंधक बना लिया।

फिर कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर डकैत करीब 4 करोड़ रूपए के गहने जेवर जिनमें प्लेटिनम का हीरे जड़ा हार, सोने-चांदी के सिक्के, विदेशी घड़ियां आदि कीमती सामान शामिल हैं, चुरा कर ले गए। इस दौरान रितिका का बेटा कार्तिक और बहु ईशा शर्मा बंगले की पहली मंजिल पर सो रहे थे। बाद में जब केयर टेकर जागी तब परिवार जनों को वारदात का पता चला।

सूत्रों के मुताबिक बदमाश चापड़ और ड्रेगर लेकर आए थे। शक है कि इनके पास पिस्तौल या कट्टा भी था। वारदात के दौरान ही बदमाशों ने घर के फ्रिज से दो कोल्ड ड्रिंक और दो एनर्जी ड्रिंक की बोतल पी थीं। पुलिस को बदमाशों द्वारा छोड़ी गईं दो टॉर्च, 1 टामी, 2 लुंगी, 1 गुलेल व खाली थैला भी मिला।

रिपोर्ट्स के अनुसार शर्मा परिवार का एक्सपोर्ट और कपड़े का बड़ा कारोबार है। गाजियाबाद में उनकी फैक्टरी है। बेटा भी कारोबार संभालता है। इस वारदात की सूचना पर दक्षिण दिल्ली के थाना डिफेंस कॉलोनी पुलिस ने एफआईआर नंबर 111/2022 पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं 392, 456, 458, 120बी, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया।

जिस कोठी में डकैती डाली गई, उसके सामने ही कुछ दूरी पर एक और कोठी में सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज रहती हैं। उस कोठी के बाहर पुलिस सिक्योरिटी है। लेकिन बदमाश फिर भी इलाके में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जिसे दिल्ली पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में राजा पारदी को गिरफ्तार किया। जिसने इस पूरे मामले में माल को ठिकाने लगाने के आरोप में रामवरी दाउ का नाम लिया था। यहां बता दे कि रामबीर दाउ पर पहले से गुना में एक पारदी के एन्काउटर का मामला भी चल रहा हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *