पति पत्नि का विवाद: पत्नि ने अपने भाईयों को बुला लिया ,भाईयों ने पति,जेठ और ससुर को कूट दिया

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र खोइया गांव में एक पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। पति की हिमाकत से भड़की पत्नी ने अपने भाइयों को अपनी ससुराल बुलाकर अपने ही पति को पिटवा दिया बचाने आए जेठ और ससुर को भी चोंटे आईं है। तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भोरु यादव ने बताया कि बीते रोज उसके बड़े बेटे कमल यादव उम्र 30 वर्ष का झगड़ा किसी बात को लेकर उसकी पत्नी सब्बो यादव से हो गया था। दोनों के बीच काफी देर तक मुहवाद होता रहा। अपने पति के साथ हुए झगड़े की शिकायत बहू सब्बो ने फोन पर अपने मायके बेदायी थाना पोहरी को दे दी। फोन पर सूचना मिलते ही बहू सब्बो के भाई अवतार यादव, दिनेश यादव और धनीराम यादव अपनी बहिन के ससुराल आ गए। इसके बाद तीनों ने मिलकर कमल के साथ जमकर मारपीट कर दी। इसी दौरान कमल का बड़ा भाई अर्जुन भी मौके पर पहुचा।
अर्जुन ने अपने भाई कमल को बचाने का प्रयास किया तो अर्जुन के साथ भी मारपीट कर दी गई। मैने भी बचाने का प्रयास किया परन्तु मुझे भी धक्का दे दिया। भोरु यादव ने बताया कि अपने जीजा के साथ मारपीट करने के बाद तीनों भाई अपनी बहिन को साथ ले गए। में जैसे तैसे अपने दोनों बेटों को लेकर इलाज कराने जिला अस्पताल पहुचा हूं। जहां मेरे दोनों बेटों के उपचार जारी है।