कोचिंग के रास्ते में ड्रायवर आरिफ से हो गया प्यार, मां ने मोबाईल पकड लिए, BF के साथ भागी, लौटकर आई तो BF पर RAPE की FIR

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के नौहरी से आ रही है। जहां बीते 23 जनवरी को घर से भागी एक 17 साल 7 माह की किशोरी अब बापस आ गई है। युवती को उसका प्रेमी अपने साथ ले गया था। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। ​अब किशोरी के बयानों के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में इजाफा करते हुए रेप की धाराएं और बढा ली है।

जानकारी के अनुसार बीते 23 जनवरी को नोहरी गांव से एक 17 साल की नाबालिग किशोरी अपने घर से अचानक गायब हो गई थी। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां किशोरी के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

इस मामले के बाद बीते रोज किशोरी बापस लौट आई। उसके बाद जब ​युवती के बयान पुलिस ने दर्ज कराए तो युवती ने पुलिस को बताया है कि डेढ साल पहले वह अपने घर से बाजार कोचिंग जाती थी। तभी वहां कंटेनर का ड्रायवर आरिफ पासा पुत्र बाबू पासा निवासी मुरादाबाद ग्वालियर बायपास पर मिल गया था। जहां होटल पर नास्ते के दौरान युवती की मुलाकात ​आरिफ पासा से हो गई। जिसके चलते दोनों के बीच बातचीत प्रारंभ हो गई।

युवती ने बताया है कि उसके बाद युवक ने उसके पास मोबाईल भिजवाया और दोनों की डेढ साल से बातचीत होती रही। किशोरी ने पुलिस को बताया है कि उसके बाद एक दिन युवती की मां ने युवती का मोबाईल पकड लिया। जिसके चलते मां ने युवती को डांटा तो युवती ने यह बात अपने बीएफ आरिफ पासा को बताई और आरिफ से बोला कि वह उसे लेने आ जाए।

जहां आरिफ ने युवती से कहा कि वह उसे लेने आ रहा है। वह भागकर पडौरा तिराहे पर मिल जाए। उसके बाद युवती आॅटो से बैठकर पडौरा तिराहे पर गई। जहां से आरोपी उसे अपने साथ लेकर मुरादाबाद गया। ​जहां आरोपी ने युवती के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। उसके बाद आरोपी युवती को लेकर उसके मामा के यहां गया। उसके बाद युवती आरोपी के चंगुल से छूटकर बापस आई और इस मामले में अपने बयान पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां पुलिस ने युवती के बयानों के बाद आरोपी के खिलाफ रेप और पोस्को एक्ट की धाराओं का इजाफा करते हुए मामला जांच में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *