पॉलीथिन बाहर न फैंकें: गाय के पेट में निकली 15 किलो से अधिक पॉलिथीन,पॉलिथीन से मर रहे है बेजुबान

शिवपुरी। शहर की लुधावली गौशाला में बीते 15 दिन से लगातार मर रही गायों के बीच में निकलकर सामने आया है कि यह गाय पॉलिथीन से मर रही है। यह खुलासा उस समय हुआ जब एक गाय का पीएम किया तो उसकी पीएम में गायब के पेट में 19 किलो पॉलीथिन का गुच्छा निकला जो इन पशुओं की मौत का अहम कारण बना।
बुधवार को लुधावली गोशाला में जब पिछले 3 दिन में 4 गाय के मौत हो जाने वाले मामले में, वहां नियमित ड्यूटी देने वाले एवीएफओ डॉक्टर बालकिशन शर्मा से बात की तो उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि 3 दिन पहले जो गाय मरी उसका इस आशा के साथ पोस्टमार्टम किया कि कहीं कोई बीमारी से तो यह गाय नहीं मर रही।
जब अंदर देखा तो उसमें तकरीबन 29-30 किलो पॉलिथीन का वंच था। यही नहीं मंगलवार को जो दो गाय का पोस्टमार्टम हुआ उसमें भी 15 किलो से अधिक पॉलिथीन गाय के पेट से निकली। ऐसे में यदि आवारा गाय को यदि पॉलिथीन खाने मिलेगी तो वह अधिक समय तक सर्वाइव नहीं कर सकेगी। नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने भी पॉलिथीन का उपयोग न करने की अपील की है।