बेरहम पति की करतूत: आंगनवाडी में सहायिका पत्नि की जमकर कुटाई, गुस्सा आया तो नाक तक काट डाली

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 की सहायिका से जुडी है। जहां सहायिका के पति ने बेरहमी का परिचय देते हुए अपनी ही पत्नि को इतना पीटा कि उसकी नाक तक काट डाली। इस मामले की शिकायत करने पीडिता थाने पहुंची। जहां पुलिस के आने से पहले ही आरोपी पति भाग गया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए महिला सुखवती जाटव उम्र 35 साल करैरा के वार्ड क्रमांक 8 की आंगनवाड़ी केंद्र में सहायिका हैं। गुरुवार दोपहर वह अपने घर के बाहर बैठी थीं तभी उसका पति अमर सिंह आ गया और अचानक उससे मारपीट करने लगा। गुस्साएं पति ने पहले अपनी पत्नी की जमकर मारपीट की, इसके बाद भड़के पति ने दांतों से उसकी नाक को काट दिया।

पड़ोसियों ने मारपीट की शिकायत डायल 100 को दी लेकिन पुलिस के आने से पहले ही पति मौके से फरार हो गया। डायल 100 ने महिला को करैरा थाने पहुंचाया। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत करैरा थाने में कराई है। पुलिस ने महिला को मेडिकल के भेज दिया और जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सुखवती जाटव के अनुसार उसका पति अमर सिंह उसके नाम पर 2 लाख रुपए का लोन निकालने की जिद कर रहा था। इसके लिए वह लगातार दबाव बना रहा था। आज इसी वजह के चलते पति ने उससे मारपीट की और मेरी नाक तक काट दी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *