नीखरा परिवार धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गया,चोरों ने घर साफ कर दिया

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के जैन वेयर हाउस से के सामने से आ रही है। जहां लालबाग कॉलोनी निवासी एक दुकानदार के सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की सूचना परिजनों को उस समय मिली जब वह बापस लौटकर आया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार लाल बाग कॉलोनी निवासी संतोष नीखरा कस्बे में दुकान चलाते है। मंगलवार को वह अपने परिवार के साथ धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिवपुरी आए थे और उनका मकान सूना था और ताले लगे हुए थे। सूने घर का लाभ लेकर अज्ञात चोर बीती रात संतोष के मकान में घुस गए और अलमारी में से 70 हजार रुपए नकद, तीन सौ ग्राम चांदी व सोने के जेवरात चुराकर ले गए। चोरी गया माल करीब दो लाख रुपए कीमत का है। पीड़ित ने पुलिस में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है।