15 साल की युवक का बैलगाडी से एक्सीडेंट,मौत,बिना PM कराए शव को घर ले गए परिजन

पोहरी। खबर जिले के छर्च थाना क्षेत्र के महलोनी गांव से आ रही है। जहां एक बैलगाडी के एक्सीडेट में घायल एक 15 साल गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां मासूम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में किशोरी को मृत घोषित करते ही परिजन उसका बिना पीएम कराए उसे घर ले गए।

जानकारी के अनुसार रितिक पुत्र राजेश यादव उम्र 15 साल निवासी महलोनी सुबह अपने साथी लवकुश के साथ छर्च से अपने गांव बापस लौट रहा था। तभी बभेड गांव के पास मोड पर उसकी बाईक बैलगाडी से टकरा गई। जिससे रितिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए परिजन लेकर पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में सूचना परिजनों ने पुलिस को न देते हुए पीएम कराने से भी इंकार कर दिया। उसके बाद परिजन बिना पीएम कराए मासूम की लाश को घर ले गए और उसका दाह संस्कार कर दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *