तहसीलदार की रिटाडमेंट पार्टी: मुझको राणाजी माफ करना पर जमकर थिरके तहसीलदार और उनके पटवारी,देखे वायरल VIDEO

बैराड। आज एक वीडियों शोसल मीडिया पर जमकर बायरल हो रहा है। इस वीडियों को लेकर दाबा किया जा रहा है कि यह बैराड तहसीलदार की विदाई पार्टी का है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में तहसीलदार और उनके साथी मुझको राणाजी माफ करना गलती मारहे से हो गई गाने पर तहसील परिसर में ही डांस करते हुए नजर आ रहे है।

दरअसल बीते 31 जनवरी को बैराड तहसील में पदस्थ तहसीलदार आर के जोशी का रिटाडमेंट हुआ है। जिसके चलते सभी पटवारियों ने गोल पहाडिया पर एक भोज का आयोजन रखा था। इस भोज के कार्यक्रम के बाद सभी पटवारी तहसील प्रांगण में आ गए और वहां तहसील प्रांगण में ही अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे है। यह वीडियो अब शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियों यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *