दफीना का सोना बताकर दुकानदार को नकली सोना थमाकर चार लाख ले गया आरोपी, सोना चैक कराया तो नकली निकला

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार से आ रही है। जहां एक व्यापारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने व्यापारी को नकली सोने को असली बताकर सस्ते दामों में बेच दिया। व्यापारी ने जब सोने की जांच कराई तो सोना नकली पाया गया। व्यापारी ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है।
सिटी कोतवाली में ठगी की शिकायत लेकर पहुँचे शहर के रहने वाले नारायण अग्रवाल ने बताया कि बडौदी क्षेत्र के रहने वाले देवेंद्र यादव और हरदेव कुशवाह को वह पहले से जानता था। दोनों ने मुझे बताया था कि उनका एक परिचित व्याक्ति सस्ते दाम में सोना बेच रहा है। अगर में वह सोना सस्ते दामों के खरीद लू तो मुझे भी फायदा हो जाएगा और उन्हें भी कमीशन मिल जाएगा। सोने की डील तय होने पर देवेंद्र और हरदेव ने मुझे सतनबाड़ा के रहने वाले आकाश नाम के एक व्यक्ति से मिलाया था।
आकाश ने सोने का सैम्पल दिखाया था सोने के छोटे-छोटे टुकड़े थे। सोने की डील चार लाख में फिक्स हो गई थी। मैने चार लाख रुपए दे दिए थे। जब मैने सोने की जांच कराई तो सोना नकली पाया गया। जब देवेंद्र और हरदेव से पैसे वापस मांगे तो दोनों ने सारा पैसा आकाश के ले जाने की बात कही। इसके बाद मैने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि इस ठगी की योजना सतनबाड़ा के रहने वाले आकाश के द्वारा बनाई गई थी कि आकाश ने देवेंद्र और हरदेव को भी अंधेरे में रखा था। आकाश ने देवेंद्र और हरदेव को बताया था कि उसे दफीने की खुदाई में सोना मिला है। अगर वह दोनों अपने परिचितों को यह सोना टुकड़ो में सस्ते दामों में बिकवा दे तो उन्हें भी सोना बिकवाने का कमीशन मिलता रहेगा। सम्भवतः यही बजह रही कि लालच के चलते देवेंद्र और हरदेव ने कुछ सोना नारायण अग्रवाल को बिकवा दिया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि सोने के नाम हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। एसआई दीपक पलिया इस मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं।