भाई बताकर 6 माह से महिला से बात करता था युवक ,मौका मिलते ही 8 साल के बच्चे को साथ लेकर भाग गई महिला, 9 साल पहले लव मैरिज की थी

शिवपुरी । खबर शहर के सिटी कोतवाली के फतेहपुर क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता अपने सात साल के बच्चे के साथ 31 जनवरी को घर से लापता हो गई। पति ने हरजगह तलाश किया परन्तु पत्नी व बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित पति अपनी पत्नी और बच्चे की गुमसुदगी सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है।

पीड़ित पति पुलिस को बताया कि वह मजदूरी का काम करता है 31 जनवरी को वह अपने काम से निकला हुआ था। पत्नी को बेटे की फीस जमा कराने तीन हजार रुपये दे गया था। दोपहर के समय पड़ोस में रहने वाले भाई ने बताया था कि उसके घर पर ताला डला हुआ है। जब मैने लौट कर पत्नी और बच्चे को तलाश किया तो उनका कोई सुराग नहीं लगा।

भोपाल से व्याह कर लाया था दुल्हन
पीड़ित पति ने बताया कि आठ साल पहले उसकी मुलाकात झिरी के रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी। उसने मुझे भोपाल की रहने वाली एक लड़की से शादी करने की बात कही थी। इस शादी के खर्चे के लेन-देन की बात भी हुई थी। में इस शादी के लिए राजी हो गया था। भोपाल से में अपनी दुल्हन को व्याह कर घर ले आया था। इसके बाद मेरी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था।

रक्षाबंधन पर गई थी मायके, बिगड़ा व्यवहार
पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी गुजरे रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने मायके भोपाल गई हुई थी इसी दौरान उसकी मुलाकात पड़ोस के रहने वाले उमेश से हो गई थी। मायके से वापस लौटने के बाद वह अक्सर उमेश से फोन पर बात करती रहती थी मेरे पूछे जाने पर मेरी पत्नी का कहना था कि उमेश उसका पड़ोस का रहने वाला मुंह बोला भाई है। लकड़ी भी उमेश से फोन पर बात करती रहती थी टोकने पर दोनों के बीच कहासुनी भी होने लगी थी।

मुंहबोले भाई ने दी थी धमकी
पीड़ित पति का कहना है कि 13 दिसम्बर को उसी उमेश नाम के व्यक्ति का मेरे पत्नी के मोबाइल पर फोन आया था। पत्नी के फोन पर उम्मीद पत्नी और बच्चे का अपहरण करने की धमकी दी थी 13 दिसम्बर को इसकी लिखित शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई।

उमेश के साथ भागी पत्नी
पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी अपने बेटे को लेकर उमेश के साथ भागी है उसे पहले ही शक था जो मैं एक उसका मुंह बोला भाई नहीं है। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी और बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने महिला सहित बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *