जिला चिकित्सालय महिला मरीज की पायल चुराकर भाग रहा था, महिला की नींद खुल गई, आरोपी भाग गया

शिवपुरी। शिवपुरी के जिला अस्पताल में रात के समय सोई हुई मरीज महिला के पैरों की पायल चोरी करने का मामला सामने आया है गनीमत रही कि सोई हुई महिला जाग गई इसके बाद चोर मौके से फरार होने में भी कामयाब रहा।इस घटना के बाद महिला काफी डरी हुई है। इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की सुरक्षा व्यबस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। महिला ने इसकी लिखित शिकायत अस्पताल चौकी में दर्ज कराई हैं।
जानकारी के अनुसार मगरौनी की रहने वाली हाल निवासी फिजीकल रोड़ रेखा बंसल पति सुनील बंसल को बीते रोज शुगर बढ़ने के बाद जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया था। रेखा बंसल ने बताया कि में रात में मेडिकल वार्ड की गैलरी में बिछे पलंग पर सो रही थी। मेरे पति व मेरा बेटा भी पलंग से थोड़ी दूर सो रहे थे। रात्रि में करीब डेढ़ बजे एक अज्ञात युवक आया और मेरे पलंग पर बैठ गया।
युवक ने हरकत करते हुए मेरे पैरों को जैसे ही छुआ तो मेरी नींद खुल गई। मैने जब युवक की इस हरकत का विरोध करते हुए पूछा कि ये क्या कर रहे हो ? तो युवक बोला मेरा पेशेंट दूसरे पलंग पर भर्ती है, में फोन पर बात करते हुए पलंग पर बैठ गया। मैने जैसे ही अपने पति और बेटे को आबाज देकर उठाया तो उक्त युवक भागने लगा।
भागते युवक को पकड़ने का प्रयास मेरे पति और बेटे ने किया लेकिन वह धक्का देते हुए मौके से भागने में सफल रहा। इस बीच युवक का सिर पर लगाया हुआ टोपा मौके पर गिर गया था। इसकी लिखित शिकायत महिला ने अस्पताल चौकी में दर्ज कराई है।
सुरक्षा व्यबस्था पर उठे सवाल
बीती रात हुई घठित हुई इस घटना ने जिला अस्पताल प्रबंधन की सुरक्षा व्यबस्था पर सवाल खड़े कर दिए। शिकायत के बाद पुलिस को आरोपी युवक का टोपा ही हाथ लग सका है। सूत्रों की माने तो इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी युवक अस्पताल में ही अपनी सेवाएं दे रहा है। अस्पताल चौकी प्रभारी अजय खलको का कहना है कि महिला के वयान दर्ज चोर की तलाश शुरू कर दी है।