15 साल की स्टूडेंट का अपहरण कर ले गया अरमान खान, बजरंग दल की सक्रियता,10 हजार का इनाम घोषित

शिवपुरी। जिले के कोलारस के लुकवासा चौकी क्षेत्र में अपने भाई के साथ डाक्टर के यहां आई एक 15 साल की छात्रा के अपहरण के मामले में बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी का पता बताने पर 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। इस मामले में आरोपी अरमान खान जो कि गोवर्धन थाना क्षेत्र के ककरौआ गांव का निवासी है जो हाल ही में मनियर लाल माटी पर निवास करता है। इस मामले में आरोपी के मुस्लिम होने के चलते मामला लव जिहाद से जुडा हुआ है। जिसे लेकर बजरंग दल की सक्रियता के चलते इस आरोपी पर इनाम घोषित किया गया है।

यहां बता दे कि बीते 23 जनवरी को लुकवासा चौकी की सीमा ने आने वाले गांव विजयपुरा निवासी एक 15 साल की किशोरी बीते रोज अपने 10 साल के भाई के साथ अपने गांव से लुकवासा में इलाज कराने टैक्सी से आई थी। पिता पीछे से ट्रैक्टर से आ रहे थे। तभी किशोरी अपने भाई को लेकर डॉक्टर के यहां पहुुंची और भाई से बोली कि तू यहां बैठ पिताजी आ रहे है तब तक में 10 मिनट में आ रही हूं। उसके बाद किशोरी वहां से चली गई परंतु लौटकर नहीं आई।

उसके बाद किशोरी के पिता डॉक्टर के यहां पहुंचे और छोटे भाई से पूछा तो उसने बताया कि दीदी उसे यहां बिठाकर 10 मिनट में लौटने की बोलकर गई है। परंतु वह वापस नहीं लौटी। जिसके चलते परिजनों ने हर संभव जगह किशोरी की तलाश की। परंतु किशोरी का कही कुछ पता नहीं चला।

उसके बाद परिजनों ने जब पता किया तो सामने आया कि किशोरी का शिवपुरी के लालमाटी पर निवासरत अरमान खान के साथ अफेयर चल रहा था। उक्त आरोपी भी उसी समय से घर से गायब है। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *