पिपरसमां मंडी में व्यापारी के कट्टे चोरी,पुलिस ने सही कार्यवाही नहीं की, काली पट्टी बांधकर खरीदी कर रहे है व्यापारी

शिवपुरी। बीते दो दिन पहले शिवपुरी की कृषि उपज मंडी पिपरसमा में एक व्यापारी के गोदाम की शटर उठाकर सोयाबीन की बोरी चुराने के मामले को लेकर नाराज व्यापारीयों ने आज एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। आज मंडी में बोली लगाने आए व्यापारीयों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी दिखाते हुए हाथों में काली पट्टी बांधकर किसानों की फसल खरीदी। व्यापारीयों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और उन्होंने जो बताया उससे हटकर पुलिस ने इस मामले में अपने हिसाब से एफआईआर लिखी है।

आज मंडी में खरीदी करने पहुंचे व्यापारीयों ने बताया है कि बीते 23 24 जनवरी की दरम्यानी रात्रि में मंडी में ही दो गोदामों का ताला तोडकर चोरों ने व्यापारी बीरेन्द्र कुमार गुप्ता कुंअरपुर बालों के गोदाम को निशाना बनाते हुए गोदाम में रखे 105 कट्टे सोयाबीन के चोरी कर ​लिए है। इसके साथ ही चोरों ने राधेश्याम गर्ग की दुकानों का ताला तोडकर चोरी का प्रयास किया है। इस गोदाम से चोर 3 तुअर के कट्टे चोरी कर ले गए है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *