10 साल पहले LOVE मैरिज: पत्नि का आरोप, पति अश्लील वीडियों बनाकर मां को दिखाता है, पति का आरोप: पत्नि को हर साल नए लडके के साथ पकडता हूं !

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली से आ रही है। जहां आज कोतवाली में पति पत्नि के बीच का विवाद आज दिन भर चलता रहा। पति पत्नि पर तो पत्नि पति पर गंभीर आरोप लगा रही है। यह विबाद आज कोतवाली में हाईवोल्टेज ड्रामें का रूप लेता रहा। जिसमें पति ने अपनी ही पत्नि पर हर साल एक नए लडके ​के साथ पकडे जाने की बात कही।

जानकारी के अनुसार लुधावली की रहने बाली एक विवाहिता ने सिटी कोतवाली में नगर निरीक्षक अमित भदौरिया से शिकायत करते हुए बताया है कि उसने अपने पति के साथ बीते 10 साल पहले लब मैरिज की थी बीती रात्रि उसके पति ने जमकर मारपीट की और उसका मोबाईल और बैग छिना लिया। महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ आप्राकृतिक तरीके से शारीरिक संबंध बनाता है और इनका एमएमएस बनाकर उसकी मां को दिखाता है। इस मामले की शिकायत करने वह देहात थाने पहुंची थी। परंतु उसकी वहां भी सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते वह कोतवाली पहुंची है।

पीछे से पहुंचे पति ने बताया कि उसकी पत्नि का चरित्र ठीक नहीं है। वह अक्सर किसी न किसी लडके के साथ पकडी जाती है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नि हर साल नए लडके के साथ पकडी गई है। युवक ने आरोप लगाते हुए बताया है कि बीते रोज मुझे पत्नि रास्ते में दो लडकों के साथ​ मिली थी। जिसपर से जब मेने इन लडकों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि यह उसके भाई है। जब उससे पति ने कहा कि शादी को 10 साल हो गए है। में तेरे सभी भाईयों को जानता हूं। यह भाई कहा से आ गए। पति का आरोप है कि उसकी पत्नि के मोबाईल में उसके कई युवक दोस्तों के साथ उसके फोटो देखे है। जो आपत्ति जनक है। उसे बेटी के चक्कर में में हर बार समझाता हूं। परंतु वह मानने तैयार नहीं है।

इनका कहना है
महिला ने बताया है कि कल उसके साथ पोहरी चौराहे पर मारपीट की है। हम पोहरी चौराहे के फुटैज निकलबा रहे है,यह दोनों पति पत्नि है एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे है। अब हम मामले की जांच कर रहे है। जांच के बाद जो भी सामने आएगा उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी।
अमित भदौरिया,नगर निरीक्षक शिवपुरी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *