50 साल की महिला का पति बेटे और बहु ने जमकर पीटा,घर से निकाल दिया

शिवपुरी। आज एक 50 साल की महिला ने अपने पति,बेटे और बहु पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाते हुए घर से निकालने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसके पति से घर खर्च को पैसों की मांग की थी इसी बात से नाराज होकर मेरा पति भड़क गया और उसने मेरे बेटे और बहू को भी भड़का दिया इसके तीनो ने मिलकर मेरी मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति सहित पीड़िता के बेटे और बहू पर मामला दर्ज कर लिया है।

दिनारा थाना क्षेत्र के रहने वाली दयावती साहू पत्नी हरिमोहन साहू ने बताया कि 21 जनवरी की रात 10 बजे मेरा पति हरिमोहन, बेटा रिंकू और बहू पूनम घर के बाहर अलाव ताप ताप रहे थे। में घर की किचिन में थी घर खर्च का सामान लगभग खत्म हो गया था। इसी के चलते मैने अपने पति हरिमोहन से घर खर्च के लिए पैसों की मांग कर दी थी। पैसों की मांग सुनकर मेरा पति झल्ला गया और उसने मेरे बेटे, बहू को भी भड़का दिया। इसके बाद पति, बेटा और बहू ने एकजुट होकर मुझे गालियां देने लगे, जब मैने पति को छोड़ बेटे और बहू को मां को गालियां देना शोभा नहीं देने की बात कही तो तीनों ने एकजुट होकर मेरे साथ मारपीट कर दी। इसी दौरान मेरी बेटी ने भी मुझे बचाने का प्रयास किया तो मेरी बेटी के साथ भी मेरे पति ने मारपीट कर दी। मेरी और मेरी बेटी के साथ हो रही मारपीट के दौरान चींख पुकार सुन मेरे पड़ोसियों ने मेरी और मेरी बेटी की जान बचाई।

पीड़िता दयावती ने बताया कि मारपीट के बाद 22 जनवरी को में अपनी दतिया में रहने वाली अपनी बहिन चंदा के पास दतिया चली गई थी। बहिन चंदा को मैने अपनी आपबीती सुनाई थी। इसके बाद मैने अपनी बहिन के साथ बीते रोज आकर अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। दिनारा थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पीड़िता के पति, बेटा और बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *