खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रचार के लिए माधवराव सिंधिया कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम

शिवपुरी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के प्रचार प्रसार हेतु शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के खेल मैदान में खेलेगा इंडिया आगे बढ़ेगा इंडिया का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम में रस्साकशी डॉजबॉल प्रतियोगिता एवं हिंदुस्तान का दिल धड़का दो गाने पर महाविद्यालय के लगभग 300 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के ऊर्जावान जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अमित भार्गव जी और प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार के साथ सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने आगे बढ़ बढ़ कर भाग लिया।

महाविद्यालय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रचार प्रसार के लिए 24 जनवरी से निरंतर 30 जनवरी तक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वॉलीबॉल , खो-खो, शतरंज, बास्केटबॉल ,और विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे जिससे कि युवाओं मैं जोश और खेल के प्रति सजगता बनी रहे। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी , कमल सिंह बाथम कोऑर्डिनेटर जिला खेल परिसर शिवपुरी, रत्नेश तिवारी, विवेक उपाध्याय, राहुल गोस्वामी, प्रज्ञा तोमर, योगेश मांझी के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *