छात्रा ने मजनू छात्र से बात करना बंद किया,मजनू छात्रा के घर जा पहुंचा, छात्रा के साथ मारपीट, मजनू के खिलाफ मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के छत्री कॉलोनी से आ रही है। जहां एक छात्रा के साथ उसकी के क्लासमेट ने छात्रा के घर के बाहर ही मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत छात्रा ने अपने दादाजी से की। दादाजी छात्रा को लेकर फिजीकल थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने नाबालिग छात्रा की शिकायत पर आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार छत्री कॉलोनी में रहने बाली एक 17 साल की छात्रा ने पुलिस थाना फिजीकल में शिकायत करते हुए बताया है उसकी उम्र 17 साल है। छात्रा ने बताया है कि उसकी क्लास में उसके साथ कोलारस का शिवम सिकरवार पढता है। उसकी पढाई के संबंध में शिवम से बातचीत होती रहती थी। छात्रा ने बताया है कि बीते कुछ दिनों से उसने आरोपी शिवम से बात करना बंद कर दी।
इसी बात को लेकर बीते रोज आरोपी शिवम उसके घर आ गया और छात्रा से कहने लगा कि उससे बात करना बंद क्यों कर दिया है। जिसपर छात्रा ने कहा कि उसे उससे कोई बात नहीं करनी। इसी बात को लेकर आरोपी ने छात्रा के घर के बाहर ही छात्रा को थप्पड मार दिया। उसके बाद आरोपी उसे पूरे परिवार सहित खत्म करने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। इस मामले की शिकायत पीडित छात्रा ने अपने दादा से की। दादा छात्रा को लेकर फिजीकल थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।