समाजसेवा कर भाजपा नेताओं ने मनाई राजमाता सहाब की पुण्यतिथि,वृद्धाश्रम में वृद्धों का कराया भोजन

शिवपुरी। जन-जन की आस्था की प्रतीक श्रद्धेय अम्मा महाराज राजमाता विजया राजे सिंधिया की पुण्य तिथि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाजसेवा कर मनाई गई। इस अवसर पर शहर के अनेक स्थानों में पूडी सब्जी और मिठाई का वितरण किया गया। अस्पताल में फल बांटे गए और वृद्धाश्रम में भी वृद्धजनों को भोजन कराया गया। इसके पूर्व राजमाता साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किए गए।
वरिष्ठ भाजपा नेता और श्वेताम्बर जैन समाज के अध्यक्ष तेजमल सांखला ने बताया कि राजमाता साहब का पूरा जीवन समाजसेवा के लिए समर्पित रहा है। राजनीति का उपयोग उन्होंने जनसेवा और समाजसेवा में किया तथा इसे कभी पद का माध्यम नहीं बनाया। राजमाता साहब को सच्ची श्रृद्धांजलि यही होगी कि उनके अच्छे और समाजसेवी कार्यो को आगे बढ़ाया जाए तथा उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर समाजसेवा कर उन्हें याद किया जाए।
श्री सांखला ने बताया कि अस्पताल चौराहे पर भाजपा नेताओं और शहर के गणमान्य नागरिकों ने स्टॉल लगाकर गरीबों को पूडी और सब्जी का वितरण किया तथा उन्हें मिठाई खिलाई। वृद्धाश्रम में भी वृद्धजनों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, संजय गौतम, योगेश शर्मा, वीरेंद्र जैन, श्यामसुंदर राठौर, जिनेंद्र जैन, सौरभ सांखला, दिनेश गर्ग गुड्डे, रामनिवास शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।