6 साल पहले हुई पति की मौत दर-दर भटक रही विधवा ससुराल जनों ने भी दिखाया घर से बाहर का रास्ता DM से लगाई मदद की गुहार

शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय पर एक विधवा महिला ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाते हुए बताया कि उसके पति की 6 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पति की मौत के बाद ससुराल जनों द्वारा महिला को प्रताड़ित करने और घर से जबरन बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए डीएम से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल ससुराल जन पति के हक में आए पुश्तैनी जमीन मकान पर अपना हक जमाना चाहते हैं।
जानकारी के अनुसार रानी लोधी छोटा लोहार पुरा निवासी ने बताया कि 6 साल पहले उसके पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई पति की मौत के बाद अब दो छोटे-छोटे बच्चों का भी पालन पोषण महिला को ही देखना है अब उसके ससुराल जन चाहते हैं कि महिला को कैसे भी करके मारपीट कर उससे घर से बाहर निकाल दिया जाए ताकि उसके पति के हक में आए मकान व जमीन का हिस्सा उसको ना देना पड़े।
पीड़ित महिला ने कलेक्टर कार्यालय जाकर कलेक्टर से गुहार लगाते हुए पति के हक में आ रही पुश्तैनी जमीन व मकान को दिलाए जाने की गुहार लगाई है