गुना वायपास चौराहे का लोकार्पण कल यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी

शिवपुरी। शहर के यातायात को नियंत्रित करने की दृष्टि से निर्मित किए गए गुना वायपास चौराहे का लोकार्पण गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार की खेल एवं युवक कल्याण मंत्री और स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह करेंगेे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति गायत्री शर्मा की गरिमापूर्ण उपस्थिति रहेगी।

यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुना वायपास पर आए दिन हादसे होते रहते थे। इसे ध्यान में रखते हुए जनहित की दृष्टि से वायपास पर चौराहे का निर्माण कराने के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से चर्चा की। इसके पश्चात प्रदेश सरकार की मंत्री और स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से समाजसेवी डॉ. रामकुमार शिवहरे ने उक्त चौराहे का निर्माण कराने का संकल्प लिया। उक्त चौराहे का लोकापर्ण मुख्य अतिथि केरूप में प्रदेश सरकार की वरिष्ठ मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर करेंगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *