शिवपुरी ने बजरंग दल ने नहीं चलने दिया पठान मूवी का पहला शो, जमकर किया प्रदर्शन, पुलिस पहुंची

शिवपुरी। आज पूरे देश में शाहरूख खान की पठान मूबी रिलीज हुई है। जिसके चलते शिवपुरी के श्रीराम सिनेमा में भी यह मूबी लगी है। आज दोपहर 12 बजे से इस मूबी का पहला शो था। इस शो को लेकर बजरंग दल के युवा टॉकीज पहुंचे और लोगों से इस मूबी को नहीं देखने की अपील की। आज बजरंग दल की टीम ने टॉकीज में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
बजरंग दल के जिला संयोजक विनोद पुरी गोस्वामी ने बताया है कि इस मूवी का पहला शो प्रारंभ होने से पहले की हमारी टीम वहां पहुंची और हिंदूओं को इस मूवी को लेकर बताया कि इस मूबी में बेशरम रंग भगवा को बताया गया है। जो हिंदूओं की आस्था के साथ खिलबाड है। जिसे लेकर आप यह मूबी न देखें इस मूवी को देखने के लिए कुछ लोग टिकिट ले रहे थे। जिन्हें बजरंग दल की टीम ने टिकिट नहीं लेने दिए।
इस मामले की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस, देहात थाना पुलिस सहित एसडीओपी अजय भार्गव मौके पर पहुंचे। जहां बजरंग दल के कार्यकताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए फिल्म के पहले शो को नहीं चलने दिया। विनोद पुरी ने बताया है कि इस माध्यम से हमने अपने हिंदू भाईयों को जागरूक किया है। अब देखना यह है कि यह पहला शो नहीं चल पाया कि अब आगे के अन्य शो भी नहीं चलने दिया जाएगा।