विजयाराजे की पुण्यतिथि पर सब्जी पुडी वितरित कर रही नपाध्यक्ष, PA की जेब से चोरों ने गायत्री शर्मा के दो मोबाईल चुरा लिए

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के जिला चिकित्सालय से आ रही है। जहां आज श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर अस्पताल में पुडी सब्जी वितरित करने गई नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के पीए की जेब से चोरों ने दो मोबाईल उडा दिए। इस मामले की शिकायत नपाध्यक्ष ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार आज गायत्री शर्मा अपनी टीम के साथ जिला चिकित्सालय में पूडी सब्जी वितरित कर रही थी। उनके साथ में उनका पीए भी खडा था। तभी अज्ञात चोरों ने पीए की जेब से गायत्री शर्मा के दो मोबाईल चुरा लिए। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement