हाईवोल्टेज ड्रामा: मंडप की जगह सीधे थाने जा पहुंचे दूल्हा और दुल्हन, DJ पर गाना बजाने को लेकर यादवों ने जाटव समाज की बारात पर हमला बोल दिया

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के करैरा कस्बे से आ रही है। जहां बीती रात्रि बारात में डीजे पर गाना चलाने को लेकर पूर्व पार्षद के घर के आगे से निकल रही बारात पर यादव परिवार के लोगों ने हमला बोल दिया। आरोपीयों ने बारात पर तलवारों से हमला बोलते हुए डीजे के साथ तोडफोड करते हुए जमकर पत्थर मारे है। इस हमले में महिला और पुरूषों को चौटे आई है। इस मामले की सूचना पर दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने पीडित पक्ष की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज श्रीलाल बिजोलिया पुत्र हरनाम सिंह निवासी नई तहसील करैरा की बेटी सोनम की शादी जय अंबे वाटिका से आयोजित की गई थी। बीते रात सोनम की बारात रात्रि 11:00 बजे सोनम के द्वारे पर पहुंची थी इसी दौरान बराती में शामिल युवाओं ने छोरा चमार का गीत डीजे पर चलवा दिया था, उक्त गाने में अन्य समाज के प्रति भड़काऊ तरीके से गीत को गाया गया था। डीजे पर बजते गाने को सुनकर वाटिका के पास रहने वाले पूर्व पार्षद दिलीप सिंह यादव सहित उनके सहयोगी भड़क गए उनके द्वारा डीजे पर बज रहे गाने को बदलने का या बंद कराने का प्रयास किया गया है। इसी बात को लेकर बारातियों और वाटिका के पास रहने वाले पूर्व पार्षद दिलीप यादव व उनके सहयोगियों के बीच झड़प हो गई।

बताया गया है कि आरोपीयों ने बारातियों ने डीजे पर बज रहे गाने को बंद कराने को मना किया तो पहले मुहवाद की स्थिति बनी जिसके बाद वाटिका के पड़ोस में रहने वाले पूर्व पार्षद दिलीप यादव और उनके सहयोगी एकजुट होकर लाठी-डंडों के साथ आए और बारातियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। गुस्साए लोगों ने बारात में शामिल महिलाएं और युवतियों को भी नहीं छोड़ा। इसके अतिरिक्त गुस्साए लोगों ने डीजे को पूरी तरीके से तहस-नहस कर दिया। इसी दौरान कई घरों की छत पर से भी पत्थर फिकने लगे थे जिससे बारात में शामिल कई लोग घायल हो गए। भड़काऊ गाने को लेकर हुए इस विवाद में दूल्हा भी जख्मी हो गया।

गुस्साए बारातियों ने एकजुट होकर करैरा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई जब सुनवाई नहीं हुई तो करैरा थाने में महिलाओं ने हंगामा कर दिया हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्व पार्षद दिलीप यादव, अजय यादव, बलवंत सिंह यादव एवं उनके सहयोगियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *