1987 में आई फिल्म यातना के प्रोड्यूसर शिवपुरी निवासी राकेश सरैया की वृद्धाआश्रम में गुम नाम मौत, पढिए इनकी पूरी कहानी

शिवपुरी। आज अपने जमाने में मशहूर रही फिल्म यातना के प्रोड्यूसर राकेश सरैया ने शिवपुरी में अपनी अंतिम सांस ली है। मशहूर फिल्म यातना के प्रोड्यूसर राकेश सरैया बीते कुछ दिनों से गुमनामी​ की जिंदगी जी रहे थे और आज उन्होंने शिवपुरी के मंगलम द्धारा संचालित वृद्ध आश्रम निराश्रित भवन में अपनी अंतिम सांस ली है।

एक ऐसा स्टार जिसने मुम्बई फिल्म जगत की ​रंगीनियां देखी हो। जिन्होंने वर्ष 1987 में आई फिल्म यातना को प्रोड्यूस किया हो। ऐसे इंसान की गुमनाम मौत हर किसी को सौचने पर मजबूर कर देगी। इस फिल्म में उन्होंने मसहूर एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक,रवि विश्मानी,बेद चौधरी और कृष्ण धवन के साथ काम किया हो वह व्यक्ति आज गुमनामी की जिंदगी में हमेशा के लिए सो गया।

बताया गया है कि प्रोड्यूसर राकेश सरैया ​मोर्डन स्कूल में शिक्षक रहे रघुनाथ सरैया के इकलौते बेटे थे। पहले इनका निवास दौलत सिंह होटल के पीछे था। उसके बाद यह चिंताहरण मंदिर के पास में रहने लगे। इनकी माताजी भी शिक्षिका थी। यह अपने जमाने में मशहूर थे। इसी के चलते इन्होंने उस जमाने में लवमैरिज की थी।

उस दौर में इन्होंने फिल्म यातना बनाई थी। इस फिल्म की सूटिंग भी शिवपुरी में हुई थी और पूरी टीम शिवपुरी आई थी। उसके बाद से इनके बुरे दौर की शुरूआत हुई और यह डॉक्यूमेंटरी फिल्म बनाने लगे। परंतु यह सफल नही हो सके और इन्हें शराब की बुरी आदत लग गई।

बताया जा रहा है कि उसके बाद यह डिप्रेशन में रहने लगे और पत्नि ने भी इन्हें छोड​ दिया। पत्नि के छोडने के बाद यह गुमनामी में रहने लगे। बताया गया है कि कुछ दिन पहले जब वरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल वृद्धाश्रम गए ​तो वहां इन्हें देखकर चौक गए। जिसपर से उन्होने कहा कि आप तो राकेश सरैया है। तो उन्होंने कहा कि हां में राकेश सरैया हूं। में यहां वृद्धाश्रम पर एक फिल्म बनाने जा रहा हूं।

उसकी स्टोरी तैयार करने के लिए यहां रह रहा हूंं। यहां की क्या हकीकत है वह यहां रहकर ही वह निकाल पाएगें। उसके बाद जब वहां पदस्थ वार्डन से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह यहां रहते है और हमेशा अपनी डायरी में कुछ लिखते रहते है। अब एक स्टार का अंतिम समय में इस तरह का जीवन गुूजरना झकझौर देता है। हमारी ओर से इन्हें श्रृद्धां​जलि।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *