शिवपुरी में मौसम खराब: आकाशीय बिजली गिरने से तीन गायों की मौत

कोलारस। आज जिले में सुबह से ही माबठ की बारिश शुरू हो गई है। जिसके चलते मौसम पूरी तरह से खराब हो गया है। इसी के चलते आज कोलारस अनुविभाग के ग्राम पंचायत गोरा टीला के धर्मपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन गायों की मौत हो गई है। इस मामले की सूचना पीडित गाय के मालिक ने प्रशासन को देते हुए मदद की गुहार लगाई है।

धर्मपुरा निवासी अवतार सिंह गुर्जर ने बताया कि रात करीब ढाई बजे हल्की बारिश हो रही थी। इसी दौरान बादल भी गरज रहे थे तभी एकाएक घर के बाहर बने गाय के बाड़े में बिजली गिर गई। बाहर आकर देखा तो तीन गाय की मौत हो चुकी थी। राम अवतार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *