PDS माफिया राजेन्द्र धाकड की दुकान से तहसीलदार ने पकडे 90 कट्टे सरकारी चावल

बदरवास। खबर जिले के बदरवास से आ रही है। जहां बीते रोज बदरवास तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए पीडीएस माफिया की दुकान से 90 कट्टे सरकारी चाबल जप्त् किया है। इन चावलों को जप्त कराकर सभी कट्टो को सोसाईटी को सुपुर्दगी दे दी है।

जानकारी के अनुसार बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव को सूचना मिली कि घुरवार रोड पर एक दुकान में शासकीय चाबल वेचने की तैयारी चल रही है। ​इस सूचना पर तहसीलदार प्रदीप भार्गव मौके पर पहुंचे और घुरबार रोड पर राजेन्द्र धाकड़ की दुकान पर जाकर देखा तो उसकी दुकान में पीडीएस का शासकीय 90 कट्टे चावल रखे हुए थे।

इस मामले में तहसीलदार प्रदीप भार्गव का कहना है कि फिलहाल उक्त चावल की कट्टों को जब्त कर लिया गया है एवं उक्त कट्टों पर कोड के आधार पर जांच की जा रही है कि किस राशन की दुकान से उक्त कट्टे बेचे गए थे पूरा मामला स्पष्ट होने के बाद ही कार्रवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा फिलहाल 90 कट्टे चावल सोसाइटी की सुपुर्दगी में दिए हैं एवं उक्त युवक से पूछताछ की जा रही है कि वह किस पीडीएस की दुकान से यह चावल खरीदे गए हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *