नपा परिषद की बैठक अचानक समाप्त होने पर विफरी नपा उपाध्यक्ष और उनके पति, नियमों को लेकर CMO को घेरा

शिवपुरी। नगर पालिका परिषद की बैठक एक घंटे के भीतर आनन-फानन में 5 बिंदू पारित कर समाप्त घोषित कर दी गई। जबकि छठे बिंदू पर विचार ही नहीं हुआ। अचानक बैठक समाप्त होने से नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमति सरोज व्यास और नगर पालिका में उनके सांसद प्रतिनिधि पति रामजी व्यास जमकर विफरे और उन्होंने परिषद का संचालन नियमविरूद्ध ढंग से किये जाने का आरोप लगाया।
दोनों पति पत्नी ने सीएमओ केशव सगर को भी निशाने पर लिया और कहा कि उन्होंने परिषद की बैठक में बैठक के एजेंडे की प्रोसिडिंग नहीं लिखी। यदि बाद में उन्होंने प्रोसिडिंग लिखी तो उनके विरूद्ध वह एफआईआर दर्ज कराने और उनके निलंबन की मांग करेंगे। सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर वह इसी स्थान पर पत्रकारवार्ता बुलाएंगे और पत्रकारों को नगर पालिका के संचालन की वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे।
नगर पालिका परिषद के साधारण सम्मेलन में मुख्य तौर पर रोड़ और सड़क निर्माण, पेपर्स ब्लॉक की स्वीकृति के अलावा अंशकालीन सफाई संरक्षकों के मानदेय में वृद्धि तथा सिद्धेश्वर बाणगंगा मेले के आयोजन के संबंध में विचार किया जाना शामिल है। इन सभी पांच बिंदुओं को तुरंत पारित कर दिया गया। जबकि छठे बिंदू में अध्यक्ष की अनुमति से अन्य प्रकरण रखे जाने का जिक्र है।
इसके विषय में कोई चर्चा नहीं हुई और पांच बिंदू पारित होने के बाद बैठक समाप्त कर दी गई। बैठक पहले 11 बजे आहूत की गई थी। फिर इसका समय बढ़ाकर 12 बजे किया गया और 1 घंटे के बाद परिषद की बैठक का समापन हो गया। अचानक समापन का विरोध नपा उपाध्यक्ष सरोज व्यास और उनके सांसद प्रतिनिधि पति रामजी व्यास ने किया। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई तथा बैठक में से अध्यक्ष गायत्री शर्मा, सीएमओ केशव सिंह सगर और पार्षद उठकर चले गए।

कानून को ताक पर रखकर हो रहा है नपा का संचालन : रामजी व्यास
सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास ने बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नगर पलिका का संचालन कानून को ताक पर रखकर किया जा रहा है। पारदर्शिता से काम नहीं हो रहा है। परिषद की बैठक में पार्षदों यहां तक कि नपा उपाध्यक्ष को भी बोलने का मौका नहीं दिया जाता। माइक बंद कर दिया जाता है। आप बताएं क्या विकास की बात करना गलत है।
कानून और प्रक्रिया के तहत नगर पालिका का संचालन हो, सबका सहयोग लें। निजी हित की हम बात करें तो न मानें। सभी 39 वार्डों में एकसाथ विकास कार्य हों। उन्होंने सीएमओ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बैठक की प्रोसिडिंग नहीं लिखी। ऐसी आशंका है कि बाद में लिखी जाएगी। ऐसा होगा तो मैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा और उनके निलंबन की मांग करूंगा। जब उनसे अवैध कॉलोनी काटने में आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की चर्चा की तो उन्होंने इसे कृपा प्रसाद बताया और कहा कि जब व्यक्ति जनहित के लिए लड़ता है तो उस पर ऐसे हमले होते हैं।
मैं घर से बाहर नहीं निकलती, लेकिन मुझ पर मामला दर्ज हो गया : नपा उपाध्यक्ष
नपा उपाध्यक्ष श्रीमति रामजी व्यास ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं पारम्परिक महिला हूं और घर से बाहर भी नहीं निकलती। लेकिन मुझ पर आपराधिक प्रकरण कायम हो गया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका उपाध्यक्ष पद रखा ही क्यों है। क्यों नहीं इसे समाप्त कर दिया जाता। नपा उपाध्यक्ष होने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं है। वे अपने मोहल्ले की नाली भी नहीं बनवा पा रहीं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के गलत कामों के बारे में महाराज साहब को नहीं मालूम, उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत नहीं कराया जाता। उन्होंने कहा था कि प्रत्येक पार्षद अपने वार्ड में अपने आप को अध्यक्ष माने। लेकिन जब उनकी ही सुनवाई नहीं हो रही तो और पार्षदों का क्या हाल होगा, यह समझा जा सकता है।
इनका कहना है
हमारी बैठक अच्छे से हुई है। सभी लोगों ने एजेंडा पास किया और बढिया से स्थगित की। उनका कहना यह था कि और बैठते है। तो हमने उनको समय दिया है कि दो पांच दिन बाद एजेडा बनाकर शहर के हित में काम करेंगे। हमारे किसी भी पार्षद ने विरोध नहीं किया। शहर हित में जितने भी काम होने है सब होंगे।
गायत्री शर्मा,अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुरी।