वायरल AUDIO से कोलारस की राजनीति में मचा हडकंप, अमित यादव बोले AUDIO एडिट किया है

शिवपुरी। आज कोलारस की राजनीति में उस समय हडकंप मच गया जब एक आॅडियों बायरल हो गया। इस आॅडियो में दाबा किया जा रहा है कि यह आॅडियो अमित यादव का है। जिसमें वह लोकसभा चुनाब के बाद किसी साथी से बात कर रहे है। स्वतंत्र शिवपुरी इस वायरल आॅडियों की पुष्ठि नहीं करता।
इस मामले में अमित यादव का कहना है कि यह आॅडियों उनके विरोधियों द्धारा फर्जी तरीके से बनाकर प्रसारित किया जा रहा है। यह पूरी राजनीति आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर है। चुनाव में टिकिट की दौड में उनका नाम सबसे पहले नंबर पर है। जिसके चलते यह कहानी रची जा रही है। इसको लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत करने की बात कही है।
पूरी खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें
Advertisement