सहाब! रोजगार सहायक ने अंगूठा लगवाकर कुटीर के पैसे निकाल लिए,खौंदा पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार जारी है,जांच कर कार्यवाही की जाए

शिवपुरी। आज कलेक्टर के पास अपनी फरियाद लेकर आए लगभग एक दर्जन लोगों ने अपने रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके सहायक सचिव ने उनका अंगूठा लगवाकर पैसे निकाल लिए है। इस मामले की शिकायत वह सीएम हेल्पलाईन पर भी कर चुके है। परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

कलेक्टर से गुहार लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत खौदा में पदस्थ रोजगार सहायक विशुनलाल पाल द्धारा पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पीएम आवास योजना में पात्र हितग्राहीयों को छोडकर 20 हजार रूपए लेकर अपात्र लोगों को पीएम आवास प्रदाय किए गए है। कुछ लोग ऐसे है जिन्हें दो दो बार पीएम आवास की राशि दिला दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि रोजगार सहायक ने भोले भाले आदिवासियों के अंगूठा लगवाकर पीएम आवास की राशि आहरित कर ली।

अब वह कह रहा है कि वह पीएम आवास बनवाकर देगा। जबकि वह अभी भी झौंपडी में निवास करने को मजबूर है। इस मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि पीएम आवास के साथ साथ इस पंचायत में शौचालय में घोटाला,रपटा कार्य में घोटाला के साथ साथ डक पॉइंट की राशि आहरित कर ली है। परंतु अभी तक धरातल पर कोई भी काम नहीं हुआ है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *