सहाब! मेरी बेटी चार माह से गायब है, सोबरन उसे बहला फुसलाकर ले गया है, उसे बापस दिलाओं

शिवपुरी। खबर शहर के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव से आ रही है। जहां बीते 30 जुलाई से गायब एक बेटी की मां ने पुलिस अधीक्षक से बेटी बापस दिलाने की गुहार लगाई है। पीडित मां का कहना है कि आरोपी उसे बहलाफुसलाकर अपने साथ ले गया है। परंतु अभी तक पुलिस उनकी बेटी को दस्तयाब नहीं कर सकी है।
जानकारी के अनुसार आज पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए एक महिला ने बताया है कि उसकी बेटी 30 जुलाई से गायब है। बेटी को मनपुरा निवासी सोवरन पुत्र हुक्का परिहार बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है। इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की जा चुकी है ।परंतु पुलिस भी अभी तक आरोपीयों तक नहीं पहुंच सकी है। पीडित महिला ने पुलिस अधीक्षक से अपनी बेटी को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।
Advertisement