मंडी प्रांगण में चोरों की सेंधमारी: व्यापारी बोले 105 कट्टे सोयाबीन चोरी,पुलिस बोली दो चार कट्टे गए है

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के कृषि उपज मंडी पिपरसमा से आ रही ​है। जहां आज रात्रि में चोरों ने मंडी प्रांगण में सेंधमारी करते हुए व्यापारीयों के गोदाम से चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस चोरी ने मंडी प्रबंधक और मंडी की सुरक्षा व्यवस्था पर सबाल खडे कर दिए है। यह बारदात उस समय हुई है जब मंडी में रात्रि में सुरक्षा गार्ड तैनात रहता है। इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार आज रात्रि में पिपरसमा मंडी प्रांगण में चोरों ने व्यापारी बीरेन्द्र कुमार गुप्ता कुअरपुर बालों के गोदाम को निशाना बनाते हुए गोदाम में रखे 105 कट्टे सोयाबीन के चोरी कर ​लिए है। इसके साथ ही चोरों ने राधेश्याम गर्ग की दुकानों का ताला तोडकर चोरी का प्रयास किया है। इस गोदाम से चोर 3 तुअर के कट्टे चोरी कर ले गए है।

थाना प्रभारी देहात विकास यादव ने बताया है कि चोरों ने सब्बल के सहारे गोदाम की शटर को महज 1 फिट उठाकर उसमें चोरी की है। यह चोर पीछे की और से आए है और कट्टे लेकर पीछे की और ही भागे है। पीछे टमाटर के खेत में भी सोयाबीन गिरा मिला है। अब महज 1 फिट की शटर को उठाकर 105 बोरी चोरी संभब नहीं है। ऐसा अनुमान है कि चोर 2 से 4 कट्टे ही लेकर गए है। यहां सुरक्षागार्ड होने के बाद भी चोरी होना चुनौती है। पुलिस जल्द चोरों को पकडने की बात कह रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *