बकरीयों को पत्ती काटने पेड पर चडा युवक,पेड से नीचे जा गिरा ,मौत

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के दिदावली गांव से आ रही है। जहां आज एक युवक की पेड से गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने युवक की लाश को पीएम के लिए भिजवाकर मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बृखभान पुत्र छिंगाराम पाल उम्र 34 साल निवासी दिदावली अपने घर से जंगल में बकरीयां चराने गया था। वह जंगल में बकरियों को चराने के लिए एक पेड पर चढा और पत्तियां काटने लगा। जिसपर से युवक का पेड से संतुलन विगड गया और युवक नीचे जा गिरा। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement